Page Loader
दिल्ली: जंतर मंतर पहलवानों से मिलने पहुंची पीटी उषा, धरना खत्म करने की अपील
जंतर मंतर पर पहलवानों से मिलने पहुंची भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा (तस्वीर: ट्विटर/@iimunofficial)

दिल्ली: जंतर मंतर पहलवानों से मिलने पहुंची पीटी उषा, धरना खत्म करने की अपील

लेखन गजेंद्र
May 03, 2023
01:53 pm

क्या है खबर?

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा बुधवार को पहलवानों से मिलने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पहुंची। यहां उन्होंने खिलाड़ियों से भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के मुद्दे पर बातचीत की। बताया जा रहा है कि उषा ने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की और जांच में सहयोग करने को कहा। इससे पहले उषा का बयान आया था कि पहलवानों को प्रदर्शन नहीं करना चाहिए। इससे देश की छवि धूमिल होती है।

मुलाकात

पिछले 11 दिनों से जारी है धरना

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों और अन्य खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन पिछले 11 दिनों से जारी है। इस दौरान उनकी सरकार से बातचीत नहीं हुई है। बुधवार को भाजपा सांसद मेनका गांधी का एक बयान आया है जिसमें उन्होंने घटना को अफसोसजनक बताते हुए कहा कि आशा है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा। बता दें, पहलवानों को कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है और उनके धरने में शामिल हुए हैं।

ट्विटर पोस्ट

पहलवानों से बातचीत करतीं पीटी ऊषा