
प्रधानमंत्री मोदी के एनिमेशन वीडियो में पाकिस्तान-चीन के हिस्से में दिखाई गई भारत की जमीन, विवाद
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एनिमेशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मोदी को वैश्विक नेता के तौर पर दिखाया गया है, लेकिन इसमें दिखाए गए भारत के नक्शे पर विवाद खड़ा हो गया है।
कांग्रेस ने इसको लेकर ट्वीट किया, 'भाजपा से बड़ा देशद्रोही कोई नहीं। मोदी जी के चरणवंदन के लिए बनवाए एनिमेशन वीडियो में भारत की अखंडता के साथ खिलवाड़ किया। वीडियो में भारत की जमीन को पाकिस्तान और चीन का दिखाया गया।'
विवाद
डिलीट किया गया ट्वीट- कांग्रेस
कांग्रेस का कहना है कि पहले इस ट्वीट को खूब वायरल किया गया और जब लोगों ने आपत्ति जताई तो डिलीट कर दिया गया। इस एनिमेशन वीडियो को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई लोगों ने साझा किया था।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि भाजपा की ओर से किए गए ट्वीट पर विवाद हुआ हो। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को जुआ खेलते हुए दिखाया गया था, जिस पर विवाद होने के बाद उसे डिलीट किया गया।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री के एनिमेशन वीडियो को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल
भारतीय जनता पार्टी से बड़ा देशद्रोही दूसरा कोई नहीं।
— INC TV (@INC_Television) July 14, 2023
मोदी जी के चरणवंदन के लिए बनवाए एनीमेशन वीडियो में - भारत की अखंडता के साथ खिलवाड़ किया गया।
वीडियो में भारत की जमीन को पाकिस्तान और चीन का दिखाया गया है।
पहले वायरल करने में जुटे, जब लोगों ने आपत्ति जताई तो डिलीट करके भाग… pic.twitter.com/osH1FuFkOm