अजित डोभाल के बाद अब विदेश सचिव विक्रम मिस्री करेंगे 2 दिवसीय चीन की यात्रा
क्या है खबर?
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री 26 और 27 जनवरी को चीन की यात्रा पर रहेंगे। मिस्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के दौरे के एक महीने बाद यहां जा रहे हैं।
मिस्री अपने दौरे पर दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और आपसी संबंधों को बढ़ाने को लेकर अगले कदमों पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले डोभाल ने विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर सीमा विवाद सुलझाने के लिए एक निष्पक्ष और उचित ढांचे की मांग की थी।
दौरा
चीन और भारत के बीच क्या हुए थे समझौते?
डोभाल की यात्रा के दौरान चीन-भारत के बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा, सीमा पार नदी सहयोग और नाथुला सीमा व्यापार समेत 6 समझौते हुए थे।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कज़ान में जो निर्णय लिए गए थे, उसी के अनुसार बीजिंग बैठक हुई थी।
इस दौरान सीमा क्षेत्रों में शांति, स्थिरता के प्रबंधन की देखरेख, सीमा प्रश्न का निष्पक्ष, उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान तलाशने के लिए जल्द बैठक का निर्णय लिया गया।
बैठक
2019 के बाद नहीं हुई थी कोई बैठक
2020 में गलवान घाटी में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प से पहले दिसंबर 2019 में चीन और भारत के बीच बैठक हुई थी। उसके बाद यह सिलसिला विवाद के कारण रुक गया था।
ऐसे में 2019 के बाद दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच डोभाल और वांग यी के बाद दूसरी उच्च स्तरीय वार्ता है।
दोनों देशों के बीच जमी बर्फ पिघलने का सिलसिला अक्टूबर 2024 में कजान में मोदी-शी के बीच बातचीत से शुरू हुआ।