विदेश मंत्रालय ने भारत में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को तलब किया, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
बांग्लादेश और भारत के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा के लिए सोमवार को विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब किया।
इससे एक दिन पहले रविवार को बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था।
ढाका का आरोप है कि भारत 4,156 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेशी सीमा पर 5 खास जगहों पर बाड़बंदी की कोशिश कर रहा है।
इस घटनाक्रम के बाद सोमवार को भारत ने इस्लाम को बुलाया।
आरोप
बांग्लादेश का क्या है आरोप?
बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी का दावा है कि (उत्तर-पश्चिमी) चपैनवाबगंज, नौगांव, लालमोनिरहाट और 3 बीघा कॉरिडोर में संघर्ष सामने आए हैं।
चौधरी का दावा है कि शेख हसीना सरकार के हस्ताक्षरित असंतुलित समझौतों के कारण विवाद पैदा हुआ।
वहीं, प्रणय वर्मा का कहना है कि दोनों देशों के बीच सीमा सुरक्षा के लिए बाड़ के संबंध में सहमति है, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) संवाद कर रहे हैं।
विवाद
भारत के साथ सबसे बड़ी सीमा साझा करता है बांग्लादेष
बांग्लादेश भारत के साथ सबसे बड़ी सीमा साझा करता है, जो 4,096.7 किलोमीटर लंबी है। गृह मंत्रालय के अनुसार, भारत के साथ चीन की सीमा 3,488 और पाकिस्तान के साथ 3,323 किलोमीटर है।
बांग्लादेश के साथ भारत की सीमा 5 राज्यों पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, असम और मिजोरम से होकर गुजरती है।
ताजा विवाद 5 सीमाओं पर भारत द्वारा बाड़ लगाने से उपजा है, जिसका बांग्लादेश विरोध कर रहा है। बांग्लादेश का कहना है कि भारत ऐसा नहीं कर सकता।