
गौतम गंभीर को आतंकवादी संगठन से मिली मौत की धमकी, लिखा- मैं तुम्हें मार दूंगा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को आतंकवादी संगठन ने मौत की धमकी दी है। धमकियां उनको ईमेल के जरिए दी गई।
बताया जा रहा है कि दोनों धमकियों में अंग्रेजी में "मैं तुम्हें मार दूंगा" लिखा है। धमकी देने वाले ने खुद को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) कश्मीर का बताया है।
उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि गंभीर ने FIR दर्ज कराई है।
धमकी
परिवार के लिए मांगी सुरक्षा
गंभीर ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर अपने परिवार के लिए सुरक्षा मांगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गंभीर को धमकी भरे ईमेल 22 अप्रैल को मिला था। पहली धमकी सुबह औऱ दूसरी धमकी शाम को मिली थी।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले नवंबर 2021 में, जब वे पूर्वी दिल्ली से सांसद थे, तब भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।
बयान
गंभीर ने पहलगाम पहले को लेकर दिया था बयान
गंभीर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद एक्स पर जवाबी कार्रवाई की बात लिखी थी।
उन्होंने लिखा था, 'पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कीमत चुकानी होगी। भारत हमला करेगा।'
बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है।