दिल्ली एयरपोर्ट पर 45 पिस्तौलों के साथ शादीशुदा दंपति गिरफ्तार
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक शादीशुदा दंपति से 45 पिस्तौल बरामद की गई हैं। कस्टम की जांच में उनके दो ट्रॉली बैगों से ये पिस्तौल बरामद हुईं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ में उन्होंने पहले भी बंदूकों की तस्करी करने की बात स्वीकारी है। ये बंदूकें असली हैं या नकली, इसकी जांच की जा रही है, हालांकि शुरूआत जांच में इनके असली होने की बात सामने आई है।
10 जुलाई को वियतनाम से भारत आई थी आरोपी दंपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी दंपत्ति की पहचान जगजीत सिंह और उनकी पत्नी जसविंदर कौर के तौर पर हुई है। वह 10 जुलाई को ही वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर से भारत वापस आए थे। उनके साथ उनका बेहद छोटा बच्चा भी मौजूद था और कस्टम की जांच में उनकी ट्रॉलियों में 45 पिस्तौल बरामद हुईं। आरोपी तभी से अधिकारियों की निगरानी में थे।
जगजीत के भाई ने दिए थे बंदूक भरे ट्रॉली बैग
पुलिस ने बताया कि जगजीत के पास दो ट्रॉली बैग थे जो उसे उसके बड़े भाई मंजीत सिंह ने उसे थमाए थे। दिलचस्प बात ये है कि मंजीत उसी दिन फ्रांस की राजधानी पेरिस से भारत आया था, जिस दिन आरोपी दंपति वियतनाम से भारत आई थी। अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट पर जगजीत को बैग थमाने के बाद मंजीत मौके से छिप कर भागने में कामयाब रहा।
महिला भी पूरी साजिश में शामिल, टैग हटाने में की मदद
कस्टम विभाग ने अपने बयान में जगजीत की पत्नी जसविंदर को भी पूरे मामले में शामिल बताया है। वह पूरी साजिश का सक्रिय हिस्सा थी और उसने ट्रॉली बैगों के टैग हटाने और उन्हें नष्ट करने में अपने पति जगजीत की मदद की। लेकिन वो अधिकारियों को चकमा देने में नाकाम रहे और अंत में उन्हें पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने जगजीत के बैगों से बरामद हुई 45 पिस्तौलों की कीमत लगभग 22.5 लाख रुपये बताई है।
NSG ने कही बंदूकों के असली होने की बात, लेकिन अंतिम रिपोर्ट आना बाकी
जब्त की गई पिस्तौल असली हैं या नकली, ये पता लगाने के लिए बैलिस्टिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि कस्टम के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने अपनी शुरूआती रिपोर्ट में पिस्तौलों के अच्छी तरह से काम करने की बात कही है। पुलिस ने आरोपी दंपति के बच्चे को सुरक्षित तरीके से उसकी दादी को सौंप दिया है।
पहले भी तुर्की से बंदूकें तस्कर कर चुके हैं आरोपी
आरोपी दंपति ने पूछताछ में पहले भी 25 बंदूकों की तस्करी करने की बात स्वीकारी है। वो ये बंदूकें तुर्की से भारत लेकर आए थे और इनकी कीमत लगभग 12.5 लाख रुपये बताई जा रही है।