Page Loader
अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 2 शव मिले
अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर से 2 शव मिले (तस्वीर: एक्स/@anishsingh21)

अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 2 शव मिले

लेखन गजेंद्र
Sep 04, 2024
11:40 am

क्या है खबर?

भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) सोमवार रात को एक बचाव अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके 3 सदस्य लापता थे। इनमें 2 के शव बरामद हो गए हैं। पोरबंदर तटरक्षक बल के अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को बरामद शवों की पहचान कमांडेंट विपिन बाबू और करण सिंह के रूप में हुई है। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में 4 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिसमें 1 को पहले बचा लिया गया था।

हादसा

कैसे हुआ था हादसा?

भारतीय तट रक्षक ने एक्स पर बताया कि 2 सितंबर को तटरक्षक बल गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज लगे मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार गंभीर घायल चालक दल के सदस्यों की चिकित्सा सहायता के लिए जहाज मालिक के अनुरोध पर 11 बजे रवाना हुआ था। बचाव अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर समुद्र में गिर गया। हादसे में हेलीकॉप्टर सवार 1 सदस्य बच गया था, जबकि 3 लापता थे। हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है।

चुनौती

चक्रवात में लोगों को बचा चुका है हेलीकॉप्टर

सोमवार के अभियान में AL हेलीकॉप्टर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसकी जांच की जा रही है। वैसे बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर ने कई चुनौतीपूर्ण बचाव अभियानों को सफल किया है। गुजरात में पिछले दिनों आए चक्रवाती मौसम के दौरान 67 लोगों को ALH से बचाया गया था। इसके अलावा 26 अगस्त को भारतीय तटरक्षक बल ने चुनौतीपूर्ण रात्रिकालीन खोज और बचाव अभियान के दौरान संकटग्रस्त एमवी आईटीटी प्यूमा से 11 चालक दल के सदस्यों को बचाया था।