Page Loader
भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में समुद्र में उतारा गया, 3 सदस्य लापता
भारतीय तटरक्षक बल के ALH हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@sdhrthmp)

भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में समुद्र में उतारा गया, 3 सदस्य लापता

लेखन गजेंद्र
Sep 03, 2024
10:29 am

क्या है खबर?

भारतीय तटरक्षक बल के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) हेलीकॉप्टर को सोमवार रात को गुजरात में पोरबंदर तट के पास समुद्र में आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। अरब सागर में एक ऑपरेशन के दौरान उतारे गए हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे, जिसमें से एक को बचा लिया गया है, जबकि 3 सदस्य लापता हैं। तीनों की तलाश के लिए विशेष खोज अभियान चलाया जा रहा है। मदद के लिए 4 जहाज और 2 विमान तैनात किए गए हैं।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

भारतीय तट रक्षक ने एक्स पर बताया कि 2 सितंबर को तटरक्षक बल पोरबंदर तट से करीब 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज लगे मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार गंभीर घायल चालक दल के सदस्यों की चिकित्सा सहायता के लिए जहाज मालिक के अनुरोध पर 11 बजे रवाना हुआ। बचाव अभियान के दौरान ALH हेलीकॉप्टर समुद्र में गिर गया। हादसे में हेलीकॉप्टर सवार चालक दल का 1 सदस्य सुरक्षित है, जबकि 3 लापता हैं। हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है।

ट्विटर पोस्ट

ALH हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग