Page Loader
अरब सागर में डूबे तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर के पायलट का शव एक महीने बाद बरामद
अरब सागर में डूबे तट रक्षक बल के हेलीकॉप्टर के पायलट का शव बरामद (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@sonalgoelias)

अरब सागर में डूबे तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर के पायलट का शव एक महीने बाद बरामद

लेखन गजेंद्र
Oct 11, 2024
01:37 pm

क्या है खबर?

भारतीय तटरक्षक बल के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) के अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने के एक महीने बाद पायलट का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक पायलट की पहचान कमांडेंट आरके राणा के रूप में हुई है। एक महीने तक चले खोज और बचाव (SAR) मिशन के बाद पायलट का शव गुरुवार 10 अक्टूबर को बरामद हुआ है। इससे पहले 3 सितंबर को कमांडेंट विपिन बाबू और प्रधान नाविक करण सिंह का शव बरामद कर लिया गया था।

हादसा

कब और कैसे हुआ था हादसा?

2 सितंबर को भारतीय तटरक्षक बल गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज लगे मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार गंभीर घायल चालक दल के सदस्यों की चिकित्सा सहायता के लिए जहाज मालिक के अनुरोध पर 11 बजे रवाना हुआ था। बचाव अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर समुद्र में गिर गया। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे, जिसमें 1 सदस्य बच गया था, जबकि 3 लापता थे। हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है।

चुनौती

कई बार हादसे का शिकार हो चुका है हेलीकॉप्टर 

AL हेलीकॉप्टर को ध्रुव भी कहा जाता है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है और हाल ही में उसने सेना के ALH बेड़े में सुरक्षा से जुड़े अहम अपग्रेडेशन किए हैं। इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल थल, वायु और जल तीनों सेना करती है। 2023 में ध्रुव हेलीकॉप्टर कई बार हादसे का शिकार हुआ, जिससे इसके ऊपर सवाल उठने लगे। सेना ने तो एक महीने के लिए हेलीकॉप्टर से ऑपरेशन भी रोके थे।