ओमान के पास बीच समुद्र में भारतीय मालवाहक जहाज में लगी आग, सभी को बचाया गया
ओमान के पास बीच समुद्र में एक भारतीय मालवाहक जहाज में आग लगने की खबर सामने आई है। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इंडिया टुडे के मुताबिक, अली मदद नामक जहाज गुजरात के द्वारका जिले के रहने वाले सिद्दीक संघर का था। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें जहाज पर भीषण आग लगी दिख रही है। इस दौरान पास में एक दूसरा जहाज भी खड़ा दिखाई दे रहा है।
हादसे के समय सवार थे 12 से 13 लोग
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के समय जहाज में चालक दल के 12 से 13 लोग सवार थे। इन सभी को बचा लिया गया है। चालक दल के सभी सदस्य पास से गुजर रहे एक अन्य जहाज से मदद मांगने में सफल रहे, जिसके पहुंचने पर वे सभी एक-एक कर दूसरे जहाज में आ गए। आग लगने से जहाज में काफी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।