सीमा पर 5 भारतीय सैनिक मारने के पाकिस्तानी दावे को भारतीय सेना ने बताया काल्पनिक
नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी में भारत के 5 सैनिकों को मारने के पाकिस्तानी सेना के दावे को खारिज करते हुए भारतीय सेना ने इसे काल्पनिक बताया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने गोलीबारी में अपने 3 सैनिकों के मरने की बात भी कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत जम्मू-कश्मीर की परिस्थितियों से ध्यान हटाने के लिए गोलीबारी कर रहा है। पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं।
गफूर ने ट्वीट कर किया दावा
गुरुवार को भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन गफूर ने ट्वीट करते हुए कहा था, "भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर में खराब हालातों से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी बढ़ा दी है। 3 पाकिस्तानी जवान शहादत को प्राप्त हुए। पाकिस्तानी सेना ने भी भरपूर जवाब दिया।" "5 भारतीय सैनिक मारे गए और कई घायल हुए। बंकर नष्ट कर दिए गए। गोलीबारी अभी भी रुक-रुक कर जारी है।"
गफूर ने ट्विटर पर डाली शहीद पाकिस्तानी सैनिकों की तस्वीर
भारतीय सेना ने बताया काल्पनिक दावा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गफूर के इस दावे के बारे में जब भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा, "पाकिस्तानी सेना का दावा काल्पनिक है।"
अनुच्छेद 370 पर भारत के फैसले से बौखला गया है पाकिस्तान
बता दें कि 5 अगस्त को राष्ट्रपति के एक आदेश के जरिए अनुच्छेद 370 में बदलाव करते हुए भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था। इसके अलावा राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, में बांटने का फैसला भी लिया गया था। पाकिस्तान भारत के इस फैसले से बौखला गया था और व्यापार निलंबित करने और मामले को संयुक्त राष्ट्र (UN) ले जाने सहित कई फैसले लिए थे।
साजिश करने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर के लिए कुछ भी करने को तैयार होने की बात कही थी। इस बीच पाकिस्तान के LoC पर सैनिकों की संख्या बढ़ाने और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के जमा होने की रिपोर्ट्स भी आईं। पाकिस्तान लद्दाख के पास अपने लड़ाकू विमान भी तैनात कर रहा है। भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियां उसकी गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और उसकी किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।