Page Loader
अनंतनाग मुठभेड़: पहाड़ियों में छिपे आंतकियों पर रॉकेट लॉन्चर से गोले दाग रही सेना, देखें वीडियो
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों पर रॉकेट लॉन्चर से हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अनंतनाग मुठभेड़: पहाड़ियों में छिपे आंतकियों पर रॉकेट लॉन्चर से गोले दाग रही सेना, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Sep 15, 2023
06:28 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में भारतीय सेना ने अब रॉकेट लॉन्चर से हमला करना शुरू कर दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ सैनिक कंधे पर रॉकेट लॉन्चर ले जाते दिख रहे हैं। एक दूसरे वीडियो में 2 जवान आतंकियों को बाहर निकालने के लिए रॉकेट लॉन्चर से पहाड़ों पर गोले दाग रहे हैं। आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना का अभियान लगातार 3 दिन से जारी है।

हमला

इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहाड़ी जंगलों में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सेना ने इलाके को घेर लिया है और लगातार गोलीबारी कर रही है। आतंकियों को ढूंढने के लिए ड्रोन लगाए गए हैं और पैरा कमांडो फोर्स को उतारा गया है। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अभियान खत्म होगा। बता दें कि मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, DSP हुमायूं भट और राइफलमैन रवि कुमार शहीद हुए हैं।

ट्विटर पोस्ट

आतंकियों को बाहर निकालने के लिए रॉकेट लॉन्चर से गोले दाग रही सेना