Page Loader
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हेलिकॉप्टर क्रैश, पाकिस्तान ने अपना हाथ होने से किया इनकार

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हेलिकॉप्टर क्रैश, पाकिस्तान ने अपना हाथ होने से किया इनकार

संपादन मुकुल तोमर
Feb 27, 2019
02:07 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। दुर्घटना में दोनों पायलट शहीद हो गए। यह हादसा बडगाम से थोड़ी दूर गारेंद गांव में हुआ। आज सुबह ही पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया था, जिसके बाद इस क्रैश को उससे जोड़कर देखा जा रहा था। अब पाकिस्तानी सेना ने इससे कोई भी संबंध होने से इनकार किया है। तकनीकी खामी को क्रैश की वजह बताया जा रहा है।

जानकारी

पुलिस और बचाव दल मौके पर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर अचानक से नीचे आने लगा और इसमें जोरदार धमाका होने की आवाज आई। इसके बाद विमान क्रैश हो गया और इसमें आग लग गई। फिलहाल पुलिस और बचाव दल जल्दी मौके पर पहुंच गए।

ट्विटर पोस्ट

घटनास्थल की तस्वीरें

पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अपना हाथ होने से किया इनकार

पाकिस्तानी सेना में मेजर जनरल और DG ISPR आसिफ गफूर ने भारतीय हेलिकॉप्टर के गिरने में पाकिस्तान को कोई भी हाथ होने से इनकार किया है। अपने बयान में उन्होंने कहा, "भारत की तरफ बडगाम में एक भारतीय विमान के क्रैश होने की खबर आई है। हमारा उस विमान से आमना-सामना नहीं हुआ था।" उनके बयान का मतलब है कि इस हेलिकॉप्टर के क्रैश होने का आज सुबह पाकिस्तानी वायुसेना के भारत में घुसने से कोई संबंध नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

'हमारा विमान से आमना-सामना नहीं हुआ'

विमान दुर्घटना

पिछले 20 दिन में दुर्घटनाग्रस्त हुए 5 विमान

भारतीय वायु सेना के पाकिस्तान में घुस कर हमला करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में इस मिग विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह को लेकर कई आशंकाएं हैं। बता दें कि पिछले 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हो चुके हैं। हाल ही में बेंगलुरु के एयर शो में दो सूर्य किरण विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे। इससे पहले राजस्थान के पोखरण में मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

ट्विटर पोस्ट

हादसे में चार जानें गईं