Page Loader
पंजाब में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

पंजाब में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

May 08, 2020
03:04 pm

क्या है खबर?

पंजाब के नवांशहर में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है तकनीकी खराबी आने के बाद विमान जिले के चुहरपुर गांव में आ गिरा। राहत की बात यह रही कि विमान क्रैश होने से पहले ही पायलट सही-सलामत बाहर आ गया। हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान का मलबा खाली खेतों में पड़ा है और इससे आग की लपटें उठ रही हैं। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

हादसा

तकनीकी खामी बनी हादसे की वजह

भारतीय वायुसेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "जालंधर के पास एयर फोर्स बेस से ट्रेनिंग मिशन पर उड़ा एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खामी और पायलट विमान को नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे से पहले पायलट सुरक्षित कूद गया। हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्कवायरी के आदेश दिए गए हैं।"

इलाका

पाकिस्तान की सीमा से लगा है नवांशहर का इलाका

नवांशहर की SSP अल्का मीना ने बताया कि विमान नंवाशहर गांव में क्रैश हुआ था, लेकिन पायलट होशियारपुर के एक गांव में उतरा। मेडिकल चेकअप के लिए पायलट को अस्पताल ले जाया गया। हादसे में किसी अन्य तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। पिछले महीने में भी होशियारपुर जिले के बुधावर गांव में अपाचे हेलिकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की थी। नवांशहर का इलाका पाकिस्तानी सीमा से लगा हुआ है और यहां सेना की गतिविधियां चलती रहती हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये हादसे का वीडियो

दूसरी घटना

सिक्किम में गुरुवार को हेलिकॉप्टर ने की थी क्रैश लैंडिंग

गुरुवार को सिक्किम में भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 ने क्रैश लैंडिंग की थी। उस वक्त हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत छह लोग सवार थे। राहत की बात यह रही कि इन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा। यह हेलिकॉप्टर वायुसेना के बागडोगरा एयरफोर्स पर तैनात थे। हेलिकॉप्टर ने बागडोगरा से 260 किमी उत्तर की तरफ 13,000 फीट की ऊंचाई पर क्रैश लैंड किया। हेलिकॉप्टर में सेना के भी दो जवान सवार थे।