ऑनलाइन वीजा पर चीन से भारत नहीं आ सकेंगे लोग, कोरोना वायरस के चलते अस्थाई रोक
रविवार को भारत ने चीन से भारत आने के लिए ऑनलाइन वीजा की सुविधा को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया। ये फैसला चीन में रहने वाले चीनी और अन्य सभी देशों के नागरिकों पर लागू होगा। नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इस वायरस के संक्रमण से चीन में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी संक्रमण के दो मामले सामने आ चुके हैं।
बीजिंग के भारतीय दूतावास ने दी फैसले की जानकारी
फैसले की जानकारी देते हुए बीजिंग के भारतीय दूतावास ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कुछ मौजूदा घटनाक्रमों के कारण ई-वीजा पर भारत की यात्रा तत्काल प्रभाव से अस्थाई तौर पर निलंबित की जाती है। ये फैसला चीनी पासपोर्ट धारकों और चीन में रह रहे अन्य देशों के आवेदकों पर लागू होता है।' ट्वीट में बताया गया है कि जिन लोगों को पहले से ही ई-वीजा दिया जा चुका है, उनके भी वीजा अब मान्य नहीं होंगे।
भारत यात्रा बहुत जरूरी होने पर इन जगहों पर किया जा सकता है संपर्क
आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों के पास भारत आने के लिए बेहद ठोस कारण है वो बीजिंग में भारतीय दूतावास या शंघाई और ग्वांगझोउ में भारतीय वाणिज्य दूतावास और इन शहरों में स्थित भारतीय वीजा केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं।
इन देशों ने भी वीजा देना बंद किया
भारत से पहले अन्य कई देश भी चीन से यात्रा पर कई तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं। यूरोप के 'शेंगेन देशों' के समूह में फ्रांस को छोड़ बाकी सभी ने चीन में अपने सभी वीजा केंद्रों को बंद कर दिया है। इस समूह में 26 देश शामिल हैं और इनकी यात्रा के लिए एक ही वीजा लगता है जिसे 'शेंगेन वीजा' कहते हैं। इन देशों के अलावा कनाडा ने भी चीन में अपने वीजा केंद्र बंद कर दिए हैं।
चीन के पड़ोसियों ने भी उठाए ये कदम
चीन के पड़ोसियों की बात करें तो उत्तर कोरिया ने चीन समेत सभी विदेशी पर्यटकों की यात्रा पर रोक लगा दी है। रूस ने चीनी नागरिकों के लिए ऑनलाइन वीजा की सुविधा पर रोक लगा दी है और अपनी पूर्वी सीमा को बंद कर लिया है। वहीं कजाकिस्तान ने भी चीनी नागरिकों को वीजा देना बंद कर दिया है और चीन से यात्रा के हर माध्यम को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है।
इन देशों ने भी बंद की वीजा सुविधाएं
इसके अलावा मलेशिया और सिंगापुर ने चीन के हुबेई प्रांत के सभी निवासियों को वीजा देना बंद कर दिया है। वहीं फिलीपींस और श्रीलंका ने चीनी नागरिकों के लिए 'वीजा ऑन अराइवल' की सुविधा को निलंबित कर दिया है।
25 देशों में फैल चुका है कोरोना वायरस
गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक 25 देशों में पहुंच चुका है। इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और भारत जैसे देश शामिल हैं। भारत में पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो मामले सामने आ चुके हैं। ये दोनों ही मामले केरल में सामने आए हैं और दोनों मरीजों का चीन यात्रा का पुराना रिकॉर्ड है। उन्हें कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है।
वुहान में फंसे भारतीय नागरिकों को किया गया एयरलिफ्ट
भारत चीन के वुहान शहर में फंसे अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट भी कर चुका है। शनिवार और रविवार को एयर इंडिया के दो विशेष विमानों में कुल 647 भारतीयों नागरिकों को दिल्ली लाया गया। इन्हें अलग से बनाए कैंपों में रखा जा रहा है।