प्रधानमंत्री मोदी के लिए एयरस्पेस नहीं खोलेगा पाकिस्तान, भारत ने की अंतरराष्ट्रीय संस्था से शिकायत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने की मंजूरी न देने के पाकिस्तान के फैसले की शिकायत लेकर भारत अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) पहुंच गया है। बता दें कि भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के सऊदी अरब दौरे के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की मंजूरी मांगी थी। लेकिन पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का हवाला देते हुए मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।
ICAO के दिशा-निर्देशों पर दी जाती है मंजूरी
'हिंदुस्तान टाइम्स' ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत पाकिस्तान के इस फैसले के खिलाफ ICAO चला गया है। सूत्रों ने कहा, "ICAO के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश विमान गुजरने की मंजूरी मांगते और देते हैं। भारत आगे भी ऐसे फ्लाइट क्लीयरेंस मांगता रहेगा। हम मामले को ICAO में लेकर गए हैं।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन न करने वाले अपने इस फैसले पर विचार करना चाहिए।
भारत ने व्यक्त किया पाकिस्तान के फैसले पर खेद
पाकिस्तान के इस कदम की आलोचना करते हुए सूत्रों ने कहा, "VVIP स्पेशल फ्लाइट को फिर से क्लीयरेंस न देने के पाकिस्तान के इस फैसले पर खेद व्यक्त करते हैं, जोकि अन्य किसी भी सामान्य देश द्वारा नियमित रूप से दी जाती है।"
28 अक्टूबर को सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगी प्रधानमंत्री मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 28 अक्टूबर को सऊदी अरब जाएंगे, जहां उन्हें 29 से 31 अक्टूबर तक होने वाली एक अंतरराष्ट्रीय बिजनेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेना है। सऊदी अरब के इस दौरे के लिए भारत ने पाकिस्तान से प्रधानमंत्री मोदी को अपने एयरस्पेस से गुजरने देने की मंजूरी मांगी थी। इसके बाद रविवार को पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आईं कि पाकिस्तान ने भारत को इसकी मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान ने रविवार का बनाया 'काला दिवस'
इन मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हवाले से कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के लगातार उल्लंघन के कारण ये फैसला लिया गया है। कुरैशी ने इस दौरान जानकारी दी थी कि भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को लिखित रूप में पाकिस्तान के इस फैसले के बारे में सूचित किया जाएगा। इस बीच पाकिस्तान ने 27 अक्टूबर को 'काला दिवस' भी बनाया क्योंकि इसी दिन 1947 में भारत ने जम्मू-कश्मीर पर "कब्जा" किया था।
पहले भी क्लीयरेंस देने से इनकार कर चुका है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी के विमान को अपने एयरस्पेस से गुजरने की मंजूरी देने से इनकार कर चुका है। 20 सितंबर को जब प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए थे, तब भी पाकिस्तान ने उनके विमान को अपने एयरस्पेस से नहीं गुजरने दिया था। इससे पहले यूरोप दौरे पर जा रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को भी पाकिस्तान ने क्लीयरेंस नहीं दी थी।