
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, कहा- जम्मू-कश्मीर के अवैध कब्जे को छोड़ो
क्या है खबर?
संयुक्त राष्ट्र में शांति स्थापना सुधारों पर हुई बहस के दौरान भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर के बारे में उल्लेख करने पर खरी-खोटी सुनाई और उसे भारत का अभिन्न अंग बताया।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बार-बार जम्मू-कश्मीर का उल्लेख करना अनुचित है।
उन्होंने दृढ़ता से दोहराया कि यह क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।
बहस
भारतीय प्रतिनिधि ने क्या कहा?
भारतीय प्रतिनिधि हरीश ने कहा कि भारत यह जानने के लिए बाध्य है कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा, "इस तरह के बार-बार उल्लेख न तो उनके अवैध दावों को मान्य करते हैं और न ही उनके राज्य प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद को उचित ठहराते हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा है, जिसे खाली करना होगा।
सलाह
भारत ने पाकिस्तान को दी सलाह
हरीश ने कहा, "हम पाकिस्तान को सलाह देंगे कि वह अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस मंच का ध्यान भटकाने की कोशिश न करे। भारत अधिक विस्तृत उत्तर देने के अधिकार का प्रयोग करने से परहेज करेगा।"
महीने की शुरूआत में पाकिस्तान की पूर्व विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस पर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था।
अनौपचारिक सभा में उठाए गए मुद्दे पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया आई थी।