
विफल राष्ट्र और आतंकवाद का केंद्र है पाकिस्तान, उससे सीख की जरूरत नहीं- भारत
क्या है खबर?
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) पर तीखा हमला बोला।
भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र और एक विफल राष्ट्र है और उसे उससे किसी सीख की जरूरत नहीं है। OIC के बारे में भारत ने कहा कि 57 इस्लामिक देशों का यह संगठन असहायों की तरह पाकिस्तान को खुद को बंधक बनाने दे रहा है।
बयान
आतंकवाद का केंद्र और विफल राष्ट्र है पाकिस्तान- भारत
UNHRC के 48वें सत्र में भारत के प्रथम सचिव पवन बधे ने कहा, "दुनिया का सबसे बड़ा और एक जीवंत लोकतंत्र होने के नाते भारत को पाकिस्तान जैसे एक विफल राष्ट्र से सीख की जरूरत नहीं है जो आतंकवाद का केंद्र है और मानवाधिकारों का सबसे ज्यादा हनन करता है... पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसे राष्ट्रीय नीति के तहत आतंकियों के समर्थन, ट्रेनिंग, फाइनेंसिंग और उन्हें हथियार देने के लिए वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है।"
अल्पसंख्यकों के अधिकार
अल्पसंख्यकों के अधिकार सुरक्षित करने में विफल रहा पाकिस्तान- भारत
भारत ने कहा कि पाकिस्तान सिख, हिंदू, ईसाई और अहमदिया जैसे अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा करने में असफल रहा है। बधे बोले, "पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले इलाकों में अल्पसंख्यक समुदायों की हजारों महिलाओं और लड़कियों को अपहरण, जबरदस्ती शादी और धर्मांतरण का सामना करना पड़ा है... पाकिस्तान अपने जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर व्यवस्थित अत्याचार, उनके जबरन धर्मांतरण, टारगेट हत्याएं, सांप्रदायिक हिंसा और धार्मिक भेदभाव में शामिल रहा है।"
टिप्पणी
भारत ने कहा- UNHRC के मंच का गलत इस्तेमाल करता है पाकिस्तान
भारत ने कहा कि मानवाधिकार परिषद द्वारा मुहैया कराए गए मंच का दुरुपयोग अब पाकिस्तान की आदत बन चुकी है और वह भारत के खिलाफ अपने झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रोपगैंडा को फैलाने के लिए इसका इस्तेमाल करता है।
भारत ने कहा कि परिषद इस बात से अवगत है कि पाकिस्तान लगातार परिषद का ध्यान अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों से हटाने की कोशिश में रहता है, विशेषकर वहां जहां पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है।
OIC
OIC पर भी बरसा भारत, कहा- कश्मीर पर बोलने का अधिकार नहीं
OIC पर भी निशाना साधते हुए भारत ने कश्मीर पर उसके बयान पर खेद जताया। बधे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और OIC को भारत के आंतरिक मामलों पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा, "OIC ने असहायों की तरह पाकिस्तान को खुद को बंधक बनाने की छूट दे दी है... अब यह OIC के सदस्य देशों का फैसला है कि वह पाकिस्तान को अपनी मनमर्जी चलाने देंगे या नहीं।"