LOADING...
दुनिया के 20 प्रदूषित शहरों में 13 भारत के शामिल, जानिए कौनसा है सबसे प्रदूषित शहर
दुनिया के 20 प्रदूषित शहरों में भारत के 13 शहर शामिल

दुनिया के 20 प्रदूषित शहरों में 13 भारत के शामिल, जानिए कौनसा है सबसे प्रदूषित शहर

लेखन गजेंद्र
Mar 11, 2025
11:18 am

क्या है खबर?

भारत में शहरों का प्रदूषण दुनिया के अन्य शहरों को पीछे छोड़ रहा है। मंगलवार को सामने आई स्विस वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी IQAIR की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के दुनिया के 20 प्रदूषित शहरों की सूची में आधे से अधिक यानी 13 शहर सिर्फ भारत में ही हैं। इसमें दिल्ली नहीं बल्कि असम का बर्नीहाट शीर्ष पायदान पर है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित राजधानी शहर है।

रिपोर्ट

ये हैं भारत के सबसे प्रदूषित शहर

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 20 देशों में भारत के 13 शहर जो सबसे प्रदूषित हैं, उनमें बर्नीहाट, दिल्ली, मुल्लांपुर (पंजाब), फरीदाबाद, लोनी, नई दिल्ली, गुरुग्राम, गंगानगर, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी, मुजफ्फरनगर, हनुमानगढ़ और नोएडा शामिल हैं। इसके अलावा, भारत 2024 में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 5वें पायदान पर था। पहले स्थान पर चाड, दूसरे पर बांग्लादेश, तीसरे पर पाकिस्तान और चौथे पर कांगो रहा था। वायु प्रदूषण भारत में एक बड़ा खतरा बना हुआ है।

प्रदूषण

प्रदूषण में गिरावट के बाद भी अधिक प्रदूषित

भारत 2023 में दुनिया के प्रदूषित देशों में नंबर 3 पायदान पर था, जो 2024 में घटकर 5वें पायदान पर पहुंच गया है। इससे पता चलता है कि भारत में प्रदूषण कम हुआ है, लेकिन यह अभी भी औसत से ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत में प्रदूषित कण 2.5पीएम सांद्रता में 7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जो 50.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। 2023 में यह 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था।