कोरोना वायरस: देश में बीते दिन सामने आए 9,102 नए मामले, 117 मरीजों की मौत
क्या है खबर?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,102 नए मामले सामने आए और 117 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
देश में जून के बाद पहली बार एक दिन में इतने कम मामले आए हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,06,76,838 हो गई है। इनमें से 1,53,587 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,77,266 हो गई है।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
बीते दिन ठीक हुए लगभग 16,000 मरीज
कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 15,901 मरीज ठीक हुए।
इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,03,45,985 हो गई है। देश की रिकवरी 96.90 प्रतिशत हो गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 7,25,577 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 19.30 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना वायरस
ये हैं सर्वाधिक प्रभावित राज्य
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 20,10,948 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 50,815 लोगों की मौत हुई है।
दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में अब तक 9,36,426 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 12,200 लोगों की मौत हुई है।
8,92,937 मामलों और 3,624 मौतों के साथ केरल और 8,87,066 मामलों और 7,149 मौतों के साथ आंध्र प्रदेश अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
नए मामले और मौतें
कैसे हैं सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के हालात?
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 1,842 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 30 मरीजों की मौत हुई। राज्य में नए मामले कम हो रहे हैं।
इसी तरह आंध्र प्रदेश में 56 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई। वहीं कर्नाटक में 375 मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई।
केरल में बीते दिन 3,361 लोगों को संक्रमित पाया गया और 17 मरीजों की मौत हुई।
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में 10 करोड़ के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 9.97 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 21.39 लाख की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 2.53 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4.21 लाख लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में केवल अमेरिका भारत से आगे है।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 88.71 लाख संक्रमितों में से लगभग 2.17 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है।