कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में 3,720 नए मरीज सामने आए, सक्रिय मामलों में गिरावट जारी
देश भर में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कम हुए हैं। हालांकि, बुधवार को 24 घंटे के अंदर आए मामले मंगलवार के मुकाबले थोड़े ज्यादा हैं। इस दौरान 3,720 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले मंगलवार को 3,325 नए मरीज मिले थे। एक दिन पहले सोमवार को 4,282 और रविवार को 5,874 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत बीमारी से हुई है। बीते दिन 1,50,735 मरीजों का टेस्ट किया गया।
सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 40,000 के पास पहुंची
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के मामले पिछले कई दिनों से घट रहे हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई है। बुधवार को देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 40,177 हो गई है। इससे एक दिन पहले सक्रिय मामलों की संख्या 44,175 दर्ज की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, 16 से 22 अप्रैल के बीच भारत में 73,873 सक्रिय मामले दर्ज थे। इसमें 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।