कोरोना वायरस: देश में नए मामलों में वृद्धि, बीते दिन मिले 9,629 संक्रमित
देशभर में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 9,629 नए मामले सामने आए, वहीं 10,000 से अधिक मरीज ठीक हुए। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 61,013 हो गई है। मंगलवार को सक्रिय मामले 63,380 थे। अब तक देश में वैक्सीन की 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन देश में कुल 1,79,031 लोगों की जांच की गई। भारत में कुल 5,31,398 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
केरल में 15,000 से अधिक सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में सक्रिय मरीजों की संख्या 15,169 हो गई है। यहां पिछले 24 घंटे में करीब 2,307 नए मरीज सामने आए। इसके अलावा महाराष्ट्र में 5,549, हरियाणा में 5,011, दिल्ली में 4,995 और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 4,257 सक्रिय मामले हैं। ओडिशा सरकार की ओर से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अभी मामले और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।