कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले, 380 ने तोड़ा दम
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,459 नए मामले सामने आए और 380 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए दूसरे सबसे अधिक नए मामले हैं। इससे पहले कल 19,906 नए मामले सामने आए थे। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 5,48,318 हो गई है, वहीं 16,475 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,10,120 है।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 12,000 से अधिक मरीज
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या भी तेजी से आगे बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 12,010 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,21,723 हो गई है जो कुल मामलों की 58.67 प्रतिशत है। अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,70,560 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 83.98 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 1,64,626 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 7,429 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 83,077 मामले सामने आए हैं और 2,623 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 1,079 मौत समेत 82,275 मामले और गुजरात में 1,808 मौत समेत 31,320 मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक
महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 5,493 नए मामले सामने और 156 लोगों की मौत हुई। राज्य में पिछले दो हफ्तों में टेस्टिंग बढ़ाई गई है और 14,000 के मुकाबले अब प्रतिदिन 20,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके बावजूद राज्य की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में गिरावट नहीं आई है और ये दो हफ्ते पहले 20.6 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई है। विशेषज्ञ इसे चिंताजनक स्थिति बता रहे हैं।
हैदराबाद में फिर से लग सकता है लॉकडाउन
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी स्थिति खराब हो रही है और इसे देखते हुए विशेषज्ञों ने फिर से लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है। राज्य सरकार आने वाले दो-तीन दिनों में इस पर फैसला लेगी।
वैश्विक मामले एक करोड़ पार, पांच लाख से अधिक की मौत
पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है और वहीं पांच लाख से अधिक की मौत हुई है। 25.48 लाख संक्रमितों और 1.25 लाख मौतों के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। ब्राजील (13.44 लाख) और रूस (6.33 लाख) अगले दो सबसे अधिक प्रभावित देश हैं। भारत संक्रमितों के मामले में चौथे और मौतों के मामले में आठवें स्थान पर है।