SCO सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की संभावना नहीं- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अगले महीने गोवा में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के क्षेत्रीय सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता नहीं हो पाएगी।
बुधवार को सूत्रों ने NDTV को बताया कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बीच औपचारिक बैठक की संभावना नहीं है।
2 दिन पहले ही जयशंकर ने पनामा सिटी में पनामा की विदेश मंत्री जनैना तेवने मेंकोमो के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान की आलोचना की थी।
मुलाकात
पहली बार भारत आएंगे बिलावल भुट्टो जरदारी
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी पहली बार भारत दौरे पर आएंगे और गोवा में 4 और 5 मई को होने वाली SCO के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे।
SCO एक यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा गठबंधन है, जिसमें 8 सदस्य देश, चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान, शामिल हैं।
भारत और पाकिस्तान 2017 में पूर्ण सदस्य के रूप में इसमें शामिल हुए थे।