
मुस्लिमों ने बनाई भारत को 2030 तक इस्लामिक स्टेट बनाने की योजना- पीसी जॉर्ज
क्या है खबर?
देश में लंबे समय से लव जिहाद पर कानून और भारत को 'हिन्दू राष्ट्र' घोषित किए जाने की मांग उठ रही है।
इसी बीच केरल जनपक्षम (सेक्युलर) के विधायक पीसी जॉर्ज के कई तरह के दावों ने इन मांगों को और हवा दे दी।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने साल 2030 तक भारत को एक इस्लामिक स्टेट बनाने की योजना तैयार की है। ऐसे में भारत को इससे बचने के लिए 'हिन्दू राष्ट्र' घोषित किया जाना चाहिए।
आरोप
LDF और UDF कर रहे है आतंकियों का सहयोग- जॉर्ज
इडुक्की में थोडुपुझा में आदिवासी कल्याण के लिए एक गैर सरकारी संगठन HRDS इंडिया द्वारा आयोजित एक समारोह में विधायक जॉर्ज ने कहा कि मुस्लिमों ने 2030 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की योजना बनाई है।
उन्होंने आरोप लगाया केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) इस योजना को सफल बनाने के लिए आतंकियों का साथ दे रहे हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए भारत को जल्द ही 'हिन्दू राष्ट्र' घोषित किया जाना चाहिए।
बयान
नोटबंदी के कारण मुस्लिमों की योजना में हुई देरी- जॉर्ज
इंडिया टुडे के अनुसार विधायक जॉर्ज ने कहा कि भारत को 2030 तक इस्लामिक स्टेट बनाने की मुस्लिमों की योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी के कारण देरी हो रही है। ऐसे में अब वह अपनी योजना को रफ्तार देने में लगे हैं।
उन्होंने कहा मुस्लिमों ने फ्रांस जैसे ईसाई धर्म के देशों में भी घुसपैठ करते हुए उन्हें इस्लामिक स्टेट में बदलने का प्रयास किया है। ऐसे में सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने होंगे।
लव जिहाद
वास्तव में देश में चल रहा है लव जिहाद- जॉर्ज
लव जिहाद पर बोलते हुए विधायक जॉर्ज ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट कहता है कि लव जिहाद नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि लव जिहाद है। मैं कह रहा हूं कि इसको लेकर कोई गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए और इसके खत्म करने की ओर बढ़ना चाहिए।"
उन्होंने कहा भारत से लव जिहाद को पूरी तरह से खत्म करने का एक ही तरीका है और वह यह है कि भारत को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाना चाहिए।
जानकारी
भारत में रहता है 68 प्रतिशत हिंदू समाज- जॉर्ज
विधायक जॉर्ज ने कहा दुनिया का 68 प्रतिशत हिंदू समुदाय भारत में रहता है। दुनिया भर के देशों के आंकड़ों पर एक नज़र डालें तो देखेंगे कि हर देश एक धर्म पर जोर देता है। ऐसे में भारत को जोर देते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
पृष्ठभूमि
पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं जॉर्ज
बता दें कि विधायक जॉर्ज पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। साल 2018 में जब एक नन ने जालंधर के बिशप पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था तो उन्होंने आरोप लगाने वाले नन के चरित्र पर ही सवाल उठा दिए थे।
उन्होंने कहा कि नन ने 12 बार संबंध बनाए थे, लेकिन 13वीं बार में यह बलात्कार हो गया। ऐसे में सभी समझ सकते हैं कि वह किस तरह की हैं। उन्होंने पहली बार में शिकायत क्यों नहीं की?