इजरायल, ग्रीस और साइप्रस के त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकता है भारत- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इजरायल, ग्रीस और साइप्रस के बीच अगले साल होने वाले 9वें त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में भारत भी शामिल हो सकता है।
द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ग्रीस खासतौर पर भारत जैसे देशों के साथ प्राकृतिक गैस निर्यात साझेदारी में रुचि रखता है।
उन्होंने संभावना जताई कि अगले साल होने वाले त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में भारत को भी आमंत्रित किया जा सकता है।
संभावना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे इजरायल और साइप्रस के राष्ट्राध्यक्ष
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स भी मौजूद रहे।
इस दौरान निकोस ने बताया कि उन्होंने अमेरिका के साथ 3+1 प्रारूप की बैठक के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की है और इसे तीव्र करने के मूल्य पर सहमति जताई।
उन्होंने अन्य देशों के साथ 3+1 सहयोग को तेज करने के मूल्य पर भी सहमति व्यक्त की और विशेष रूप से भारत के बारे में बात की गई।
दौरा
पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने की थी ग्रीस की यात्रा
ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस का बयान उस समय आया है, जब पिछले महीने 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस का दौरा किया था।
इस दौरान उन्हें ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें एक्स पर धन्यवाद दिया था।
बता दें कि भारत से आखिरी बार इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री के तौर पर 1983 में ग्रीस दौरे पर गई थीं। अब 40 साल बाद मोदी ग्रीस गए।