पेंगोंग झील: चीन ने विवादित इलाके में जमीन पर लिखा अपना नाम, नक्शा भी बनाया
लद्दाख में पेंगोंग झील के पास स्थित फिंगर्स एरिया में चीन ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इलाके की नई सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चीन ने इलाके में जमीन पर मैंडरिन भाषा में एक बहुत बड़ा शब्द और अपना नक्शा बना लिया है। मैंडरिन भाषा के शब्द का मतलब चीन बताया जा रहा है। इसके अलावा चीन ने इलाके में अपने सैनिकों और टेंटों की संख्या भी बढ़ा ली है।
81 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़े हैं चिन्ह और नक्शा
'प्लानेट लैब्स' की तस्वीरों के हवाले से की गई अपनी रिपोर्ट में NDTV ने बताया है कि जमीन पर मैंडरिन भाषा का चिन्ह और अपना नक्शा चीन ने फिंगर चार और फिंगर पांच के बीच बनाए हैं। ये लंबाई में 81 मीटर और चौड़ाई में 25 मीटर हैं और इतने बड़े हैं कि सैटेलाइट तस्वीरों की मदद से इन्हें आसानी से देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, मैंडरिन भाषा के शब्द का मतलब चीन है।
चीन ने बनाईं 186 झोपड़ियां और टेंट
रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने पेंगोंग झील के किनारे समेत पूरे इलाके में 186 झोपड़ियां, शेल्टर और टेंट बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। फिंगर पांच के पास दो चीनी इंटरसेप्टर क्राफ्ट वाला एक प्लेटफॉर्म देखा जा सकता है। फिंगर चार के आसपास भी चीन ने अच्छा-खासा निर्माण किया है। चीनी सैनिक लगातार भारतीय सैनिकों को फिंगर चार से आगे गश्त करने से रोक रहे हैं। फिंगर तीन तक का इलाका भारत के नियंत्रण में है।
सबसे पहले समझें क्या है फिंगर्स एरिया
पेंगोंग झील के फिंगर्स इलाके में पहाड़ों और घाटियों की स्थिति हाथ की उंगलियों की तरह है और इसलिए इसे फिंगर्स एरिया कहा जाता है। यहां LAC की स्थिति को लेकर भारत और चीन में मतभेद है और भारत फिंगर आठ तक अपना दावा करता है, जबकि चीन फिंगर दो तक अपना दावा करता है। दोनों देशों में आपसी सहमति के तहत भारतीय सैनिक फिंगर आठ तक गश्त करते थे, जबकि चीनी सैनिक फिंगर चार तक गश्त करते रहे हैं।
पिछले साल सितंबर में हुई थी पहली झड़प
हालांकि पिछले साल 10 सितंबर से चीनी सैनिकों को फिंगर आठ तक गश्त करने से रोकना शुरू कर दिया और ये चीन के नापाक मंसूबों का पहला संकेत था। 11 सितंबर को यहां भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी और तभी से तनाव बना हुआ है। 5-6 मई को एक बार फिर से दोनों देशों के सैनिकों में झड़प हुई जिसके बाद मौजूदा तनाव की शुरूआत हुई। इसके बाद दो-तीन बार और झड़प हो चुकी है।
कई जगह भारतीय इलाके में आकर बैठ गए हैं चीनी सैनिक
पेंगोंग झील और फिंगर्स एरिया के अलावा चीन ने LAC पर अन्य कई जगहों पर भी भारतीय इलाके में घुसपैठ की है। गलवान घाटी में चीन ने भारतीय इलाके के लगभग 400 मीटर अंदर टेंट बना लिए हैं और वहां उसके सैनिक बने हुए हैं। इसके अलावा हॉट स्पिंग्स इलाके में भी चीनी सैनिकों ने आक्रामक रुख अपनाया है। हाल ही में चीनी सैनिकों ने देपसांग में भी घुसपैठ की है और भारतीय इलाके में आकर बैठ गए हैं।