भारत ने वैक्सीनेशन के मामले में अमेरिका को पछाड़ा, अब तक लगाई 32.36 करोड़ खुराकें
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से उबर रहे भारत में जहां संक्रमण के मामलो में लगातार कमी आ रही है, वहीं वैक्सीनेशन अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। भारत ने अब लगाई गई वैक्सीन की कुल खुराकों के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। देश में रविवार तक वैक्सीन की 32.36 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी है, जबकि अमेरिका ने यह आंकड़ा 32.33 करोड़ पर पहुंचा है। यह देश के लिए अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
भारत ने पिछले एक सप्ताह में लगाई जा चुकी है 3.91 करोड़ खुराकें
देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी। 21 जून तक देश भर में करीब 28 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी थी। उस दिन केंद्र सरकार ने नई वैक्सीनेशन नीति को लागू किया था। इसके कारण एक दिन में ही रिकॉर्ड 85 लाख खुराकें लगाई गई थी। वैक्सीनेशन की नई नीति के शुरू होने के बाद भारत में पिछले एक सप्ताह में कोरोना वैक्सीन की 3.91 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।
नई वैक्सीनेशन नीति क्या है?
नई वैक्सीनेशन नीति के तहत केंद्र सरकार सभी वयस्कों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया करा रही है। केंद्र देश में वैक्सीन के कुल उत्पादान के 75 प्रतिशत हिस्से की खरीद कर राज्यों को भेज रहा है। शेष 25 प्रशितश की खरीद निजी अस्पतालों में जारी है।
देश में अब तक चार प्रतिशत लोगों को ही लगी है दोनों खुराकें
भारत में 24 घंटों में वैक्सीन की 17 लाख से अधिक खुराकें दी गई हैं। देश में अब तक 19 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है, लेकिन पूर्ण वैक्सीनेशन का प्रतिशत बहुत ही कम है। देश में अभी तक महज चार प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जा सकी है। दूसरी ओर अमेरिका ने अपनी 54 प्रतिशत आबादी को एक खुराक लगा दी और 46 प्रतिशत को दोनों खुराकें लग चुकी है।
केंद्र ने जुलाई तक 51 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का रखा है लक्ष्य
इस बीच, भारत सरकार ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि 31 जुलाई तक देश में वैक्सीन की 51 करोड़ से अधिक खुराक लगा दी जाएगी। सरकार ने यह भी कहा कि इस साल के अंत तक 135 करोड़ खुराकें उपलब्ध होगी और इसके सभी भारतीय वयस्कों को पूरी तरह से वैक्सीन लगाने जाने के लिए पर्याप्त होने की उम्मीद है। बता दें भारत के पास अभी तक बच्चों के लिए कोई भी कोरोना वायरस वैक्सीन नहीं है।
सरकार को आने वाले महीनों में है और वैक्सीन मिलने की उम्मीद
सरकार वैक्सीनों की संख्या बढ़ाने के लिए अमेरिकी फर्म फाइजर के साथ काम कर रही है। इस बीच नोवावैक्स की वैक्सीन भी सितंबर तक उपलब्ध हो सकती है। जायडस कैडिला के भी जल्द ही वैक्सीन की अनुमति के लिए आवेदन करने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से की वैक्सीन के प्रति झिझक दूर करने की अपील
रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम, "मन की बात" में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वैक्सीन के प्रति अपनी झिझक और संकोच को दूर करने की अपील की है। उन्होंने कहा, "मैंने दोनों वैक्सीन की खुराक ली है। मेरी मां लगभग 100 साल की हैं, उन्होंने भी दोनों वैक्सीन की खुराक ले ली है। कृपया टीकों से जुड़ी किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और वैक्सीन लगवाकर खुद को और परिवार को सुरक्षित करें।"
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,148 नए मामले सामने आए और 979 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,02,79,331 हो गई है। इनमें से 3,96,730 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 5,72,994 रह गई है। देश में बीते कई हफ्ते से कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं।