Page Loader
भारत की पाक को दो टूक- तुरंत हो विंग कमांडर की रिहाई, नहीं होगी कोई डील

भारत की पाक को दो टूक- तुरंत हो विंग कमांडर की रिहाई, नहीं होगी कोई डील

Feb 28, 2019
04:41 pm

क्या है खबर?

भारत ने पाकिस्तान की हिरासत में लिए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तुरंत रिहाई की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की डील नहीं होगी। अगर पाकिस्तान को ऐसा लगता है तो वह गलत है। साथ ही भारत ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि विंग कमांडर के साथ मानवीय व्यवहार किया जा रहा है। भारत ने इसे लेकर पाकिस्तान को औपचारिक पत्र भेज दिया है।

जानकारी

'बिना शर्त हो विंग कमांडर की रिहाई'

भारत ने कहा कि पाकिस्तान कंधार हाइजैक जैसा दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। भारत विंग कमांडर की रिहाई को लेकर किसी प्रकार की डील नहीं करेगा।

ट्विटर पोस्ट

ANI ने दी जानकारी

भारत का रूख

युद्ध का माहौल बना रहा पाकिस्तान- भारत

समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारत करतारपुर पर पाकिस्तान के साथ बातचीत है, लेकिन पाकिस्तान ने इससे मना कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर लिया और समझौता एक्सप्रेस पर भी ब्रेक लगा दिया। भारत ने कहा कि मुद्दे का हल तलाश रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान युद्ध का माहौल तैयार कर रहा है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान अलग-अलग मुद्दों पर लगातार झूठ बोल रहा है।

भारत का रूख

सबूतों के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहा पाकिस्तान- भारत

भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले भारत द्वारा दिए गए सबूतों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। भारत ने मुंबई और पठानकोट हमले के बाद सबूत दिए थे। यहां तक की भारत ने पठानकोट में भी पाकिस्तान को एक्सेस दी थी। इसके बावजूद पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा। पुलवामा हमले के बाद 13 दिन बाद तक पाकिस्तान ने इस हमले मे जैश का हाथ होने की बात से इनकार किया था।

जानकारी

तीनों सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी में नौसेना, वायुसेना और थलसेना के अधिकारी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 5 बजे होगी।