सीजफायर उल्लंघन के जवाब में भारत ने तबाह की पाकिस्तान की 7 सैन्य चौकियां
मंगलवार को पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन करने के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की 7 सैन्य चौकी तबाह हो गई। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास रजौरी और पूंछ सेक्टर में गोलाबारी की थी। भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के 3 सैनिकों के मरने की खबर भी है। इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में एक BSF जवान और 5 साल की लड़की की मौत हो गई थी।
पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह किया सीजफायर उल्लंघन
भारतीय अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुआ बताया कि पाकिस्तान ने मंगलवार की सुबह पूंछ और रजौरी के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी और फायरिंग की। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर सब-सेक्टर में भी गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के राख चिकरी और रावलकोट इलाके में उसकी 7 सैन्य चौकी तबाह कर दीं।
पाकिस्तान ने कही अपने 3 जवान मरने की बात
भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ISPR ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि भारत की गोलाबारी में उसके 3 जवान शहीद हुए हैं। पाकिस्तान ने भारत पर सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है। हालांकि भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान उसको हुए नुकसान को कम करके दिखा रहा है और पूरी संभावना है कि मारे गए जवानों की संख्या 3 से ज्यादा हो।
एयर स्ट्राइक के बाद लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान
बता दें कि पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। एयर स्ट्राइक के बाद उसने इनकी तीव्रता बढ़ी दी है। वह भारी हथियार और 120 mm मोर्टार बम इस्तेमाल कर रहा है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों का भरपूर जवाब दे रही है। इसके लिए सेना नई स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल कर रही है।