कोरोना वायरस: 12 दिन में दोगुनी हुई देश की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट, छत्तीसगढ़ सबसे ऊपर
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से हालात बेकाबू हो गए हैं और कई राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने की कगार पर है। यह लहर कितनी तेजी से आई है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 12 दिन में देश की दैनिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट दोगुनी हो गई है और मरीजों की रिकॉर्ड संख्या के कारण बेड, दवाओं और ऑक्सीजन की कमी भी पड़ने लगी है।
12 दिन में 8 प्रतिशत से बढ़कर 16.69 प्रतिशत हुई पॉजिटिविटी रेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 12 दिन में देश में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत से बढ़कर 16.69 प्रतिशत हो गई है। इसका मतलब हर 100 टेस्ट पर लगभग 17 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा रहा है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो अभी यह 13.54 प्रतिशत है, वहीं एक महीने पहले ये आंकड़ा 3.05 प्रतिशत था। यानि इसमें भी एक महीने के अंदर चार गुना से अधिक वृद्धि देखने को मिली है।
इन राज्यों की पॉजिटिविटी रेट सबसे अधिक
राज्यों की बात करें तो छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट सबसे अधिक है। छत्तीसगढ़ इस मामले में सबसे ऊपर रहा और पिछले हफ्ते यहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 30.38 प्रतिशत रही। 24.24 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ गोवा दूसरे स्थान पर रहा। बड़े राज्यों में महाराष्ट्र की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट सबसे अधिक 24.17 प्रतिशत रही। राजस्थान में यह आंकड़ा 23.33 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 18.99 प्रतिशत रहा।
देश में बीते दिन सामने आए रिकॉर्ड 2.61 लाख मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 2,61,500 नए मामले सामने आए और 1,501 मरीजों की मौत हुई है। देश में लगातार चौथे दिन दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। इनमें से 1,77,150 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,01,316 हो गई है।
ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य
अगर सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 37,70,707 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 59,970 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 12,21,167 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 4,904 मौतें हुई हैं। इसी तरह 11,41,998 मामलों और 13,270 मौतों के साथ कर्नाटक और 9,48,231 मामलों और 7,388 मौतों के साथ आंध्र प्रदेश अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
वैक्सीनेशन पर सबकी नजरें, लेकिन रफ्तार कम
महामारी को मात देने के लिए सबकी उम्मीदें तेज वैक्सीनेशन पर हैं, हालांकि इसकी रफ्तार भी कम बनी हुई है। शनिवार तक देशभर में मात्र 26,84,956 खुराकें लगाई गईं। 16 जनवरी को शुरू हुए अभियान में अब तक कुल 12,26,22,590 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।