Page Loader
भारत ने बांग्लादेश में मंदिर पर बम फेंके जाने की निंदा, लगाया बड़ा आरोप
भारत ने बांग्लादेश में पूजा मंडप पर हमले की निंदा की

भारत ने बांग्लादेश में मंदिर पर बम फेंके जाने की निंदा, लगाया बड़ा आरोप

Oct 12, 2024
04:30 pm

क्या है खबर?

भारत ने शनिवार को बांग्लादेश में चल रहे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिंदू मंदिरों और मंडपों पर किए गए हमलों और मंदिर से देवी काली के मुकुट की चोरी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने इन घटनाओं को मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने का एक व्यवस्थित पैटर्न करार देते हुए बांग्लादेश सरकार से अपनी अल्पसंख्यक हिंदू आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।

बयान

विदेश मंत्रालय ने बयान में क्या कहा?

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "हमने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर से चोरी हुए मुकुट की घटना को गंभीरता से देखा है। ये निंदनीय घटनाएं हैं और मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने के व्यवस्थित पैटर्न का पालन करती हैं। हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों तथा उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं, विशेष रूप से इस शुभ त्योहार के दौरान।"

घटनाएं

बांग्लादेश के हिंदू मंदिरों में लगातार हो रही हैं घटनाएं

शुक्रवार रात ढाका के तांतीबाजार में एक मंदिर में सजे पूजा मंडप पर बम फेंका गया था, जिससे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। इस दौरान मंची भगदड़ में 5 लोग घायल भी हो गए। इसी तरह गुरुवार को सतखिरा के श्यामनगर स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से देवी काली का मुकुट चोरी कर लिया गया। उस मुकुट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे के समय भेंट किया था। CCTV फुटेज में युवक को मुकुट चोरी करते हुए देखा गया है।