भारत ने सड़कों की लंबाई के मामले में चीन को पछाड़ा, दूसरे स्थान पर पहुंचा
क्या है खबर?
सड़कों का जाल बिछाने के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका के बाद दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। मंगलवार को यह जानकारी केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी।
गडकरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने मंत्रालय की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि भारत में 2014 के बाद से 1.45 लाख किलोमीटर सड़क नेटवर्क बिछाया गया है और पिछले 9 साल में कई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं।
उपलब्धि
सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग पूरा
गडकरी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अब तक के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है। अप्रैल, 2019 से अब तक NHAI ने देश में 30,000 किलोमीटर लंबे राजमार्गों का निर्माण किया। इस दौरान संस्थान ने 7 विश्व रिकॉर्ड बनाए।
उन्होंने बताया कि मई में NHAI ने 100 किमी लंबा गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे 100 घंटे के अंदर बिछाया।
9 साल में टोल संग्रह 4,770 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,342 करोड़ रुपये हो गया।