Page Loader
हरियाणा के पंचकुला में वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, दूर तक बिखरे टुकड़े
हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@IAF_MCC)

हरियाणा के पंचकुला में वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, दूर तक बिखरे टुकड़े

लेखन गजेंद्र
Mar 07, 2025
05:36 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के पंचकुला में भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने वाला जगुआर लड़ाकू विमान थोड़ी दूर जाकर मोरनी में बालदवाला गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। हादसे के दौरान विमान अपने प्रशिक्षण अभ्यास पर था। घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें विमान के टुकड़े दूर तक बिखरे नजर आ रहे हैं। हादसे की सूचना पर अधिकारी पहुंच गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

दुर्घटनाग्रस्त विमान के हिस्से

हादसा

पायलट ने विमान से कूदकर जान बचाई

हादसे से पहले विमान में बैठे पायलट ने विमान को रिहायशी इलाके दूर किया, इसके बाद पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि हादसे का कारणों का पता नहीं चला है, प्रथम दृष्टया तकनीकी खराबी की बात सामने आ रही है, फिलहाल कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। बता दें कि विमान लड़खड़ाता हुआ जंगल के बीच में एक खाई में गिरा था। पायलट ने फोन कर अधिकारियों को सूचित किया।