कांग्रेस के बाद अब कम्युनिस्ट पार्टी को आयकर विभाग का नोटिस, 11 करोड़ रुपये बकाया
लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की विपक्षी खेमे के राजनीतिक दलों पर कार्रवाई जारी है। कांग्रेस के बाद विभाग ने अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) को नोटिस भेजा है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, आयकर विभाग ने CPI को 11 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है। नोटिस को लेकर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि वह विभाग के नोटिस का जवाब देने के लिए वकीलों से कानूनी परामर्श ले रहे हैं।
किस मामले में भेजा गया नोटिस
रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने कुछ वर्षों के दौरान रिटर्न दाखिल करते समय पुराने पैन कार्ड का उपयोग करने के कारण बकाया राशि का भुगतान करने को कहा है। विभाग को भुगतान किए जाने वाले बकाया में पार्टी द्वारा पुराने पैन कार्ड के उपयोग में विसंगतियों के लिए जुर्माना और ब्याज भी शामिल है। वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता साकेत गोखले का दावा है कि उन्हें 72 घंटों में आयकर के 11 नोटिस मिले हैं।
आयकर विभाग ने कांग्रेस को भेजा था दूसरा नोटिस
दिल्ली हाई कोर्ट में कांग्रेस की याचिका खारिज होने के बाद आयकर विभाग ने एक बार फिर कांग्रेस को 1,700 करोड़ रुपये से अधिक का नोटिस भेजा है। यह नोटिस 2017-18 से लेकर 2020-21 के लिए है। इसमें ब्याज और जुर्माने की रकम शामिल है। यह रकम और बढ़ सकती है। कांग्रेस के वकील और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शुक्रवार को नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इसे कोर्ट में चुनौती देंगे।