
नोएडा में पति ने हथौड़ा मारकर की पत्नी की हत्या, पुलिस थाने में किया आत्मसमर्पण
क्या है खबर?
नोएडा में शुक्रवार रात को पति द्वारा अपनी पत्नी की हथौड़ा मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
वारदात के बाद आरोपी ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अन्य परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
वारदात
आरोपी ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
सेक्टर 20 थाना पुलिस ने बताया कि मृतका आसमा खान (43) है, जबकि आरोपी उसका पति बिहार निवासी नूरुल्लाह हैदर (55) है। आरोपी को अपनी पत्नी पर किसी और के साथ अवैध संबंध रखने का शक था। इसको लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को विवाद बढ़ने के बाद आरोपी ने पत्नी पर हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया।
सूचना
मृतका के बेटे ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस ने बताया कि इस दंपति की शादी 2005 में हुई थी और उनके दो बच्चे (एक बेटा और बेटी) हैं। बेटा इंजीनियरिंग का छात्र है, जबकि बेटी 8वीं कक्षा में पढ़ती है।
पुलिस ने बताया कि बेटे ने सबसे पहले 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी थी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसमा को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसी दौरान आरोपी ने सैक्टर 20 थाने पहुंचकर आत्मसर्पण कर दिया।
कार्रवाई
पुलिस ने क्या की कार्रवाई?
पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह उसकी निशानदेही पर वारदात में काम लिया गया हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आसमा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और नोएडा के सेक्टर 62 में एक निजी कंपनी में काम करती थी।
वह पहले दिल्ली में रहती थी और जामिया मिलिया इस्लामिया से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी।