गुजरात में युवक ने आत्महत्या कर पत्नी पर लगाए आरोप, कहा- उसे सबक सिखाना
क्या है खबर?
बेंगलुरु में बिहार के इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला अभी थमा नहीं कि अब गुजरात में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है।
बोटाड में एक व्यक्ति ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं, उसने बाकायदा एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए और परिजनों से उसे सबक सिखाने की गुजारिश की है।
मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
घटना
क्या है पूरी घटना?
गुजरात पुलिस के अनुसार, 30 दिसंबर को बोटाड जिले के जमराला गांव निवासी सुरेश साथडिया (39) अपने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बार आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू की।
इस दौरान साथडिया के मोबाइल फोन की जांच में एक वीडियो सामने आया, जिसे उसने आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया था।
इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी जया साथडिया पर मानिसक प्रताड़ना देने सहित कई आरोप लगाए हैं।
आरोप
सुरेश ने वीडियो में क्या-क्या कहा?
सुरेश ने वीडियो में जया पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा, "वह न तो मेरी थी और न ही मेरे बच्चों की। उसने मुझे धोखा दिया और मुझे मरने के लिए मजबूर किया। मेरी परिवार से गुजारिश है कि उसे ऐसा सबक सिखाए कि वह जिंदगी भर याद रखे।"
इस पर सुरेश के पिता ने शुक्रवार को जया के खिलाफ FIR दर्ज कराकर उस पर अपने पर बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
जांच
पुलिस वीडियो की कर रही है जांच
इस मामले में पुलिस आरोपी पत्नी को जया को हिरासत में लेकर वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए उसका फोरेंसिक विश्लेषण करा रही है।
पुलिस ने बताया कि सुरेश की शादी नवागांव निवासी जया से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही दोनों में खटपट होनी शुरू हो गई और वह बार-बार मायके जाने लग गई। इससे सुरेश बहुत दुखी थी।
उसके लाख समझाने पर भी वह नहीं मानती थी और सुरेश को प्रताड़ित करती थी।
समानता
दिल्ली में भी सामने आई ऐसी ही घटना
सुरेश की मौत भी लगभग उसी समय हुई जब दिल्ली में वुडबॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना ने भी अपनी पत्नी मनिका पाहवा और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
अपनी मौत से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में खुराना ने आरोप लगाया कि पत्नी और उसका परिवार उससे 10 लाख रुपये मांग कर रहा था, जिसे वह नहीं दे पा रहा था।
पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।
अन्य
अतुल की पत्नी और उसके परिजनों को मिली जमानत
इससे पहले 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अतुल सुभाष ने भी आत्महत्या कर अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसे परिजनों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
अतुल ने वीडियो रिकॉर्ड कर प्रताड़ना की बानगी को उजागर किया था। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग को गिरफ्तार किया था।
हालांकि, शनिवार को बेंगलुरु की कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी। हालांकि, अभी मामले की जांच जारी रहेगी।
जानकारी
तनाव में आने पर यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आत्महत्या के ख्याल आ रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क कर सकते हैं।