प्रधानमंत्री मोदी ने दी पाकिस्तान दिवस की बधाई, इमरान खान बोले- फिर शुरू हो बातचीत
भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को पाकिस्तान दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए उप-महाद्वीप के लोग एक साथ आएं, जो हिंसा और आतंक से मुक्त हो।
प्रधानमंत्री मोदी का इमरान खान को संदेश
इमरान खान ने जताई बातचीत शुरू होने की उम्मीद
इससे अगले ट्वीट में इमरान खान ने लिखा कि वे पाकिस्तान के लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत शुरू होनी चाहिए।
इमरान खान बोले- बातचीत शुरू हो
भारत ने किया था 'पाकिस्तान नेशनल डे' का बहिष्कार
इमरान खान का यह ट्वीट उस दिन आया है जब भारत सरकार ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के नेशनल डे इवेंट का बहिष्कार किया था। भारत की तरफ से किसी भी पदाधिकारी या नेता ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। वहीं पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने भी इस्लामाबाद में ऐसे किसी समारोह में हिस्सा नहीं लिया। बता दें, पुलवामा हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनातनी है और दोनों देश युद्ध की स्थिति की तरफ बढ़ गए थे।
दोनों देशों में हलचल शुरू
प्रधानमंत्री मोदी के संदेश के बाद सीमा के दोनों तरफ हलचल शुरू हो गई है। पाकिस्तानी पत्रकारों और राजनीतिक विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम की सराहना की है। वहीं भारत में कांग्रेस ने इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एक तरफ तो भारत सरकार नेशनल डे पर पाकिस्तान का बहिष्कार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी इमरान खान को ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं।
कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना
उमर अब्दुला बोले- रिश्तों को लेकर हम उलझे
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने ट्विटर पर लिखा कि जब लोगों को 'पाकिस्तान नेशनल डे' के कार्यक्रम में शामिल होने से रोका जा रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी को भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई नहीं देनी चाहिए।