
तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए
क्या है खबर?
तमिलनाडु और पुडुचेरी में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD के मुताबिक, तमिलनाडु के चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, रानीपेट, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी, रामनाथपुरम, विरुधुनगर और मदुरै जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
साथ ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तटीय तमिलनाडु के कई जिलों में अलर्ट घोषित है।
बारिश
पूरे सप्ताह हो सकती है बारिश
IMD ने अनुमान जताया है कि राज्य के 15 से अधिक जिलों में पूरे सप्ताह भारी बारिश हो सकती। इसलिए विभाग की ओर से 15 नवंबर तक पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव की प्रणाली बारिश को तेज कर सकती है, जिससे चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर के आसपास के जिलों में 10 सेमी से अधिक बारिश होगी।
चेन्नई में भी अगले 2 दिन तक बारिश की संभावना है।
आंकड़े
अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में सामान्य से 1 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि चेन्नई में अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में अभी तक बहुत ज़्यादा बारिश हुई है, जो करीब 43 सेमी है। यह सामान्य स्तर से एक प्रतिशत ज़्यादा है।
बताया जा रहा है कि पुडुचेरी, कराईकल और तिरुवल्लूर से रामनाथपुरम तक के तटीय क्षेत्रों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी के बीच बारिश होने की संभावना है।
साथ ही 55 किमी प्रति घंटे की गति से हवा भी चल सकती है।
जानकारी
सभी स्कूल और कॉलेज बंद किए गए
तमिलनाडु के मयिलादुथुराई, कराईकल, कुड्डालोर, अरियालुर और पेरम्बलुर जिलों में बारिश बारिश को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है। पुडुचेरी में भी बारिश के कापण स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। अन्य जिले भी बारिश को देखते हुए आगे का निर्णय लेंगे।
ट्विटर पोस्ट
तमिलनाडु के कुड्डालोर में सुबह 7 बजे बारिश का दृश्य
#WATCH | Tamil Nadu | Rain lashes several parts of Cuddalore district earlier today. pic.twitter.com/y1UIBmKtas
— ANI (@ANI) November 13, 2024