दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होगी। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है। साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 2-4 जून तक मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी है।
कहां पहुंचा मानसून?
IMD के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। यह उत्तर भारत में लगभग छा चुका है। अगले 2 दिन में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मानसून के अनुकूल परिस्थितियां हैं। पूरे ऊपरी क्षोभमंडल में एक चक्रवातीय संचरण बना हुआ है, जिससे भारी बारिश की संभावना बन रही है। बिहार, बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश होगी। बता दें कि पिछले दिनों सिर्फ दिल्ली में 24 घंटे में 228 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
केरल में भी येलो अलर्ट जारी
केरल में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून काफी तेज हो गया है। यहां 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। केरल के अधिकतर हिस्सों में 5 जुलाई तक भारी बारिश होगी। विभाग के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 24 घंटे के अंदर 64.5 से 115.5 मिमी तक भारी बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय अनुसंधान केंद्र ने 3 जुलाई की रात तक समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी है।