दिल्ली: अगले 3 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 5 डिग्री तक जा सकता है तापमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले 3 दिन दिल्ली में रहने वालों को अत्यधिक ठंड से ठिठुरना पड़ सकता है। इन दिनों धूप निकलने की संभावना भी कम है। IMD के मुताबिक, दिल्ली में 20 से 22 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मंगलवार और बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कोहरे की वजह से धूप का असर कम दिखेगा।
सर्द हवाओं का दिखेगा असर
IMD के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी का दिल्ली की ठंड पर असर पड़ता दिख रहा है। उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आनेवाली इन हवाओं की रफ्तार भी बढ़ गई है, जिससे आने वाले दिनों में सर्द हवाओं का अहसास होगा। सोमवार और मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अभी भी सामान्य से एक डिग्री कम है। दिल्ली के अलावा उत्तर भारत में भी ठंड के असर ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है।
दिल्ली में क्या है प्रदूषण का हाल?
ठंड बढ़ने और कोहरे की वजह से दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में सुबह 9ः00 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 207, ITI जहांगीरपुरी में 233, नरेला में 218, मंदिर मार्ग में 215 और आनंद विहार में 201 दर्ज किया गया। वायु प्रदूषण से राहत की अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।