गुजरात में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, जूनागढ़ में 30 गांवों से संपर्क टूटा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जूनागढ़ में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गई, जिससे करीब 30 गांवों का संपर्क टूट गया। जिले के वंथली क्षेत्र में मंगलवार सुबह तक 24 घंटों के अंदर 361 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले बारिश के कारण 2 राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किए गए थे।
गुजरात में कहां-कहां होगी भारी बारिश?
IMD ने मंगलवार को गुजरात के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी और वलसाड के साथ-साथ जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारका और कच्छ जैसे अन्य क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई थी। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर गुजरात और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इस कारण 3 से 5 जुलाई तक गुजरात में भारी बारिश के आसार हैं।
कहां पहुंचा मानसून?
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश में पहुंच चुका है, जबकि सामान्य रूप से यह 5 से 8 जुलाई तक पूरे देश में पहुंचता है। अंडमान और निकोबार से मानसून 3 से 4 दिन पहले केरल पहुंचा था। इसके बाद यह महाराष्ट्र तक ठीक से बढ़ा, लेकिन फिर धीमा पड़ गया। अब यह राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ पहाड़ी राज्यों में पहुंच चुका है। यहां भी भारी बारिश की संभावना है।