
तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, स्कूल और पर्यटन स्थल बंद
क्या है खबर?
तमिलनाडु में पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने बेहाल कर दिया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 दिन और भारी बारिश की संभावना जताई है। सबसे अधिक बारिश नीलगिरी और कोयंबटूर जिलों में होने की संभावना है, जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए भूस्खलन, पेड़ गिरने और अन्य खतरों की संभावना है। राज्य के 13 अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है।
बारिश
स्कूल और पर्यटन स्थल बंद
नीलगिरी प्रशासन ने मंगलवार, 5 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है, साथ ही नीलगिरी के सभी पर्यटक स्थल भी एक दिन के लिए बंद रहेंगे। कोयंबटूर और नीलगिरी में अधिकारियों की सहायता के लिए आपातकालीन कर्मी भेजे गए हैं। IMD ने तमिलनाडु में नीलगिरी और कोयंबटूर समेत थेनी, तेनकासी, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, सेलम, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, तिरुवन्नामलाई, कांचीपुरम, विल्लुपुरम और कल्लाकुरिची में भारी बारिश की संभावना जताई है। थेनी और तेनकासी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है।
मौसम
दिल्ली समेत उत्तर भारत में क्या है हाल?
दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम तो खुशनुमा है, लेकिन लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। राजधानी और आसपास के इलाकों में रविवार को बारिश हुई थी। IMD ने 9 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट घोषित है और राजस्थान में नदियां उफान पर हैं।