
उत्तराखंड और राजस्थान में बहुत भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी, दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना
क्या है खबर?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में शुक्रवार को बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दोनों राज्यों में शुक्रवार के अलावा करीब 2 से 3 दिन बारिश होगी। राजस्थान में जून से सितंबर तक 607 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि इस सीजन में 450 मिलीमीटर ही बारिश होती है।
बारिश के कारण उत्तराखंड के जिलों में भी चेतावनी जारी की गई है।
बारिश
इन राज्यों में जारी किया गया येलो अलर्ट
IMD ने संभावना जताई है कि 6 सितंबर को उत्तराखंड और राजस्थान के अलावा 15 अन्य राज्यों में भारी बारिश हो सकती है, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिणी राजस्थान, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्य शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश नहीं होगी। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुबह हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया।
जानकारी
दिल्ली में 9 सितंबर तक बारिश
दिल्ली में आज पूरे दिन हल्की और गरज के साथ बारिश होने और बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। यहां 9 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
ट्विटर पोस्ट
5 से 11 सितंबर तक इन राज्यों में होगी बारिश
Rainfall Warning : 05th to 11th September 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 5, 2024
वर्षा की चेतावनी : 05th से 11th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #Gujarat #Rajasthan #uttarakhand #maharashtra #konkan #goa #AndhraPradesh #arunachalpradesh #karnataka #kerala #odisha #chhattisgarh #jharkhand #assam pic.twitter.com/jxASs8MIqv