IIT प्रोफेसर ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के सामने गंगा में गंदगी पर उठाए सवाल, वीडियो डाला
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्रा ने ट्वीट कर लोगों का ध्यान गंगा की सफाई की ओर खींचा है। उन्होंने ट्वीट किया, 'श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के सामने आज मां गंगा के जल का हाल। क्या भक्तजन इसी गंगा जल से बाबा का जलाभिषेक करेंगे? ऐसे ट्वीट हमें अच्छा नहीं लगते, लेकिन दिखाना जरूरी है कि कुछ अच्छा हो जाए।" ट्वीट में प्रोफेसर ने नमामी गंगे मिशन को टैग किया है।
जरूरी मुद्दों पर सवाल उठाते रहे हैं प्रोफेसर
प्रोफेसर मिश्रा IIT में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के शिक्षक होने के साथ-साथ वाराणसी में संकट मोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं। कुछ दिन पहले भी प्रोफेसर ने गंगा के पानी का वीडियो साझा कर पर्यावरणविद् के दावों को कठघरे में खड़ा किया था। बता दें कि प्रोफेसर मिश्र सरकार के खिलाफ भी अपनी बेबाक राय देते आए हैं। पिछले दिनों उन्होंने जोशीमठ को लेकर भी सवाल उठाया था। वह संकट मोचन मंदिर के महंत भी हैं।