Page Loader
जोधपुर: IIT से पढ़े और IAS की तैयारी कर रहे युवक का शव पटरियों पर मिला

जोधपुर: IIT से पढ़े और IAS की तैयारी कर रहे युवक का शव पटरियों पर मिला

Sep 16, 2019
03:43 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के रहने वाले और दिल्ली में IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे एक 22 वर्षीय युवक का शव जोधपुर में पटरियों पर मिला है। मृत युवक का नाम कमलेश कांवरिया बताया जा रहा है और उन्होंने IIT कानपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। जोधपुर के परिहास नगर के रहने वाले कमलेश अपनी पढ़ाई के बाद दिल्ली में रहकर IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला

शुक्रवार सुबह से गायब था युवक

आजतक के मुताबिक, कमलेश के घर वालों ने बताया कि वो दो दिन पहले दिल्ली से घर लौटे थे। कमलेश शुक्रवार सुबह छह बजे से ही अपने घर से गायब थे। इसे लेकर उनके घर वालों ने पुलिस में सूचना दी थी। शाम करीब चार बजे पुलिस को जोधपुर में रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस ने कमलेश के घरवालों को सूचित किया। सूचना मिलने पर घर वाले मौके पर पहुंचे।

मामला

पुलिस मान रही आत्महत्या का मामला

पुलिस ने बताया कि अभी तक कमलेश के परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घरवालों की बातचीत से ऐसा लग रहा है कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी को लेकर परेशान था और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।