मुंबई: IIT कानपुर के पूर्व छात्र ने रसोई में फांसी लगाकर जान दी
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर से पढ़े 22 वर्षीय पूर्व छात्र ने फ्लैट की रसोई में फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक की पहचान रोहन कुमार झा के रूप में हुई है। वह बिहार के पटना का रहने वाला था और माहिम इलाके में 2 दोस्तों के साथ 3 कमरों का घर लेकर रह रहा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। झा के परिजन मुंबई पहुंच गए हैं।
आत्महत्या
कैंपस प्लेसमेंट से लगी थी नौकरी
झा ने हाल ही में IIT कानपुर से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी और कैंपस प्लेसमेंट के जरिए एक बीमा कंपनी में नौकरी मिल गई। वह 6 महीने से नौकरी कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि वह पिछले काफी समय से अवसादग्रस्त था क्योंकि वह अपने दोस्तों से भी बात नहीं कर रहा था।
पुलिस का कहना है कि झा के कमरे और उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
जांच
झा के दोस्तों ने पुलिस को दी जानकारी
फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, पुलिस ने दोस्तों के हवाले से बताया कि झा बुधवार शाम को अपने कमरे में काम कर रहा था और बाद में रसोई घर में चला गया।
दोस्तों ने जब रसोई घर का दरवाजा बंद देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ। दरवाजा खटखटाने पर भी उसने नहीं खोला तो अन्य दोस्तों को बुलाया गया।
सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ा तो झा रसोई घर में पंखे से लटका मिला।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।