IIT हैदराबाद के छात्रावास में फांसी पर लटकी मिली छात्रा, मानसिक तनाव के कारण की आत्महत्या
तेलंगाना के हैदराबाद स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में सोमवार को एक 22 वर्षीय छात्रा छात्रावास के कमरे में फांसी पर लटकी पाई गई। छात्रा की पहचान ममिता नायक के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि ओडिशा निवासी ममिता ने पिछले महीने IIT हैदराबाद में MTech प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। छात्रा के पास से उड़िया भाषा में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने मानसिक तनाव में आकर यह कदम उठाने की बात लिखी है।
26 जुलाई को छात्रावास में आई थी छात्रा
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि ममिता 26 जुलाई को छात्रावास में आई थी। उसका कोई रूममेट नहीं था क्योंकि PG छात्रों को अलग-अलग कमरे मिलते हैं। छात्रा के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है। बता दें, पिछले महीने IIT हैदराबाद के BTech के 21 वर्षीय छात्र कार्तिक ने कॉलेज छोड़ दिया था और इसके कुछ दिन बाद उसका शव विशाखापट्टनम में समुद्र तट पर मिला था। वह बैकलॉग से परेशान था।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपका जानने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहा है तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।