
टॉयलेट के पानी से इडली बना रहा था वेंडर, वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर मुंबई के एक स्ट्रीट वेंडर का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो मेें वेंडर टॉयलेट का पानी से इडली के साथ परोसी जानी वाली चटनी बना रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही चेतावनी भी जारी की है कि लोगों को ऐसे पानी के इस्तेमाल से दूर रहना चाहिए।
आइये, जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।
आदेश
जांच के आदेश, चेतावनी जारी
मुंबई के FDA अधिकारी शैलेश अधव ने बताया, "यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया था। हम उस वेंडर और ऐसे काम करने वाले दूसरे लोगों के खिलाफ जांच करेंगे। ऐसे पानी के इस्तेमाल से सेहत खराब हो सकती है। लोगों पर इसका खराब असर पड़ सकता है।"
उन्होंने कहा कि वेंडर का लाइसेंस चेक किया जाएगा। उसके बाद सैंपल लिया जाएगा। अगर सैंपल में गड़बड़ी पाई जाती है तो जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
जानकारी
वीडियो की होगी जांच
अधव ने कहा कि पहले इस वीडियो की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, "हमने अभी यह वीडियो देखा है। हम जांच करेंगे कि वीडियो किस जगह और कब बनाया गया था। उसके बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे।"
वायरल वीडियो
क्या था वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में फुटपाथ पर इडली बेचने वाला एक वेंडर टायलेट में लगी टैप से पानी निकालकर ले जाता है और उस पानी से इडली के साथ परोसी जाने वाली चटनी बना रहा था।
यह वीडियो लगभग 45 सेकंड का है। हालांकि, इस वीडियो की जगह और फिल्माए जाने का समय पता नहीं चला है।
कहा जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई के बोरीवली स्टेशन का है। खराब पानी से खाना बनाने के कई मामले सामने आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये वायरल वीडियो
@DisasterMgmtBMC @WesternRly @MumbaiPolice viral video of how hawkers use toilet water for feeding us outside borivali west station. pic.twitter.com/aFzI8jR6ob
— mili shetty (@saimili) May 31, 2019
पुराना मामला
कुछ दिन पहले सामने आया था ऐसा ही मामला
बीते दिनों से मुंबई के ही कुर्ला रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा एक मामला सामना आया था, जहां एक वेंडर टंकी के खराब पानी से नींबू पानी बनाकर बेच रहा था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि वेंडर नींबू पानी बनाने के लिए गंदे हाथ से बाल्टी में नींबू निचोड़ रहा है।
केवल यही नहीं, वह इसके लिए ओवर हैड टैंक के पानी का इस्तेमाल कर रहा है। वह टंकी में भरे पानी को बाल्टी से ले रहा है।
कार्रवाई
रेलवे ने सील किया स्टॉल
जिस यात्री ने मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर यह वीडियो बनाया, उसने वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर सेंट्रल रेलवे को टैग करके इस मामले को संज्ञान में लेने की गुज़ारिश भी की थी।
वीडियो देखने के बाद सेंट्रल रेलवे के उच्च अधिकारियों ने कुर्ला स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर सात और आठ पर स्थित स्टॉल से फूड सैंपल एकत्रित किए और बाद में स्टॉल को सील कर दिया गया था। वहीं वेंडर को भी समन भेजा गया।