Page Loader
केजरीवाल की बेटी के अपहरण की धमकी मामला, IAS की तैयारी कर रहा छात्र हिरासत में

केजरीवाल की बेटी के अपहरण की धमकी मामला, IAS की तैयारी कर रहा छात्र हिरासत में

Jan 15, 2019
02:45 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेटी के अपहरण की धमकी मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से गिरफ्तार किया है और उसे दिल्ली लाया जा रहा है। स्नातक कर चुका यह व्यक्ति IAS की तैयारी कर रहा था। उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि केवल हिरासत में लिया गया है। छात्र की उम्र 20 से ऊपर बताई जा रही है।

घटना

9 जनवरी को ई-मेल कर दी थी धमकी

9 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक मेल पर किसी अज्ञात ने दो-तीन ई-मेल कर उनकी बेटी का अपहरण करने और उसे नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ई-मेल में अज्ञात ने मुख्यमंत्री की बेटी को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी। उसने मुख्यमंत्री को अपनी बेटी को बचाने के लिए कुछ भी करने की चुनौती भी दी थी। पुलिस तभी से धमकी देने वाले को ढूढ़ रही थी।

केजरीवाल का बयान

'बेटी की सुरक्षा के लिए चिंतित'

हिरासत में लिया गया छात्र पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में रहकर सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बेटी के अपहरण की धमकी पर खुद केजरीवाल का कहना है, "यदि मैं मुख्यमंत्री होने के नाते अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए चिंतित हूं तो मैं आम आदमी की भावना को समझ सकता हूं। मेरे घर से थोड़ी ही दूर पर मेट्रो स्टेशन है और इसलिए मुझे और भी ज्यादा चिंता है।"

परिवार

बेहद कम चर्चा में रहता है मुख्यमंत्री का परिवार

मुख्यमंत्री केजरीवाल का परिवार बेहद कम चर्चा में रहता है। उनकी पत्नी का नाम सुनीता है। मुख्यमंत्री के दो बच्चे, हर्षिता और पुलकित हैं। उनकी बेटी हर्षिता 2014 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की परीक्षा पास करके खबरों में छा गई थीं। हर्षिता अभी गुरुग्राम की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करती हैं। धमकी मिलने के बाद ही दिल्ली पुलिस ने एहतियातन तौर पर हर्षिता की सुरक्षा में एक सिपाही को लगा दिया है।